VIDEO: तूफान के लैंडफॉल से पहले समंदर में उफान, उठ रहीं ऊंची लहरें

Byline: aajtak.in

15 June 2023

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर गुजरात में तेज होता जा रहा है. 

Credit: PTI

15 जून की शाम तक तूफान जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करेगा.

चक्रवात बिपरजॉय के तेज होने से गुजरात के द्वारका के गोमती घाट में हाईटाइड देखने को मिल रहा है. 

Credit: ANI

गुजरात के द्वारका में स्थित भड़केश्वर महादेव मंदिर के पास भी समुंद्र में खलबली मची हुई है.

Credit: ANI

पोरबंदर में भी समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उफान मारती नजर आ रही हैं. 

Credit: ANI

बता दें, तूफान के असर से कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है.

Credit: PTI