अरब सागर से उठे चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कई जिलों में तबाही मचा दी है. चक्रवात गुरुवार शाम को गुजरात में जखाऊ पोर्ट से टकराया.
इसके बाद राज्य में 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. राज्य में भारी बारिश भी जारी है.
इसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गुजरात के कच्छ जिले में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे टूटने से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
WhatsApp Video 2023-06-16 at 11.21.16 AM
WhatsApp Video 2023-06-16 at 11.21.16 AM
समुद्र से लगे निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. राज्य में बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं से तबाही का मंजर सामने आया.
तूफान में सैकड़ों पेड़ गिर गए. इसके चलते हाईवे जाम हो गया. इतना ही नहीं भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया.
ऐसे में NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं. तूफान के लैंडफॉल के बाद मांडवी में पूरी तरह से बिजली गुल हो गई.
WhatsApp Video 2023-06-16 at 11.21.16 AM (1)
WhatsApp Video 2023-06-16 at 11.21.16 AM (1)
तेज हवाओं के चलते बिजली के खंभे उखड़ गए. जखाऊ मांडवी रोड पर भी कई पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा.