सरयू नदी में 7 सितंबर से क्रूज को चलाया जाएगा. इस Cruise में एक बार में 125 लोग सवार हो सकेंगे.
इस Cruise में डबल इंजन लगा हुआ है, यह 25 फुट लंबा और 15 फुट चौड़ा है.
Curise एक प्राइवेट कंपनी ला रही है, जिसने अयोध्या नगर निगम से करार किया हुआ है.
इस Curise का नाम जटायु है. Curise दुबई से गुजरात लाया गया, फिलहाल कंटेनर के जरिए उत्तर प्रदेश के रास्ते में है.
इसी साल जनवरी महीने में क्रूज गंगा विलास का उद्धाटन किया गया था. यह भारत में निर्मित पहली रिवर शिप है.
यह दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज है.
क्रूज गंगा विलास.