लाश के प्यार में पागल डॉक्टर, 7 साल तक दुल्हन बनाकर रखा
14 मार्च 2023
14 मार्च 2023
डॉक्टर कार्ल टेंजलर का जन्म 8 फरवरी 1877 को जर्मनी के ड्रेसडन में हुआ. मेडिकल में पढ़ाई के बाद उनकी शादी हो गई. दो बच्चे हुए.
परिवार को जर्मनी में छोड़ डॉक्टर कार्ल साल 1926 में अमेरिका आ गए. यहां उन्होंने फ्लोरिडा के मरीन हॉस्पिटल में नौकरी शुरू की.
22 अप्रैल 1930 के दिन मारिया एलेना नामक मरीज टीबी का इलाज करवाने डॉक्टर कार्ल के पास पहुंची. उसे देख डॉक्टर के होश उड़ गए.
डॉक्टर के मुताबिक, उन्हें बचपन में इसी लड़की का सपना आता था. जिसमें उन्हें कहा जाता था कि यही लड़की उनकी जिंदगी का सच्चा प्यार है.
कार्ल ने यह बात उस लड़की को भी बताई. दोनों की उम्र में 32 साल का अंतर था. फिर भी दोनों आपस में मिलने लगे. एलेना रोज अस्पताल आती.
फिर 25 अक्टूबर 1931 को एलेना की मौत हो गई. डॉक्टर ने उसके लिए बड़ी से कब्र बनवाई. रोज वहां जाकर घंटों उसकी कब्र से बातें करता.
दो साल बाद डॉक्टर ने कब्र से एलेना की लाश को बाहर निकाल और घर ले आया. लाश पूरी तरह सड़-गल चुकी थी.
डॉक्टर ने लाश को वैक्स और प्लास्टिक ऑफ पेरिस से फिर से तैयार किया. फिर उसके साथ ही रहने लगा. रात को लाश के साथ ही सोता.
7 साल बात जब इस बात का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए. इसके लिए डॉक्टर को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया.
लेकिन उस समय इस तरह के गुनाह के लिए कोई सजा नहीं थी. इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया. 3 जुलाई 1952 के दिन कार्ल की भी मौत हो गई.
ये भी देखें
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली से ज्यादा खराब इन शहरों का AQI, यहां चेक करें आपके शहर में क्या है प्रदूषण का हाल