जोशीमठ में जमीन धंसने और मकानों की दीवारें दरकने के बाद अब जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर दरारें देखी गई हैं.
हाईवे के पांच स्थानों पर ये दरारें देखी गई हैं. नई दरारें दिखने के बाद बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने इसकी सूचना जारी की है.
जोशीमठ एसडीएम ने बताया कि दरारें पिछले साल भी निकली थीं और मरम्मत की गई थी. गड्ढे 4 मीटर गहरे थे, जिन्हें भर दिया गया है.
दरार वाली जगहों पर BRO की टीम ने रेगुलर मेंटेनेंस कर दिया है. दरारों की जांच के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है.
हाल ही में ब्रद्रीनाथ हाईवे के पास स्थित ITI क्षेत्र के बहुगुणा नगर और सब्जी मंडी के ऊपरी हिस्सों में भी दरारें दिखने की बात सामने आई थी.
इसकी शुरुआत जोशीमठ से हुई थी, जिसके बाद कर्णप्रयाग में भी इस तरह की घटनाएं देखी गई थीं. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.