गाजियाबाद में एनएच- 9 पर चलती बाइक पर रोमांस करना कपल को भारी पड़ गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक का 21 हजार रुपये का चालान काटा है.
यूपी के हरदोई में बाइक की पेट्रोल टंकी पर युवती को बिठाकर रोमांस करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था.
छत्तीसगढ़ के भिलाई से चलती बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल हुआ था. सामने आया था कि लड़के डेढ़ लाख की कीमत की चोरी की गई बाइक को 9 हजार रुपए में खरीदा था. पुलिस ने युवक के खिलाफ एक्शन लिया था.
राजस्थान के अजमेर में भी चलती बाइक पर कपल रोमांस करते हुआ नजर आया था. पुलिस ने उन पर धारा 336- (जान जोखिम में डालना), 279- (लापरवाही पूर्वक कार्य करना), 294- (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कार्य करना) लगाकर कानूनी कार्रवाई की थी.
7 मार्च 2023 को जयपुर से युवक-युवती का वीडियो सामने आया है. नाबालिग लड़की बाइक पर युवक के आगे बैठी हुई थी और दोनों रोमांस कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में चालान काटा था.
यूपी का राजधानी लखनऊ में चलती गाड़ी की सनरूफ खोलकर रोमांस करते हुए कपल का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
स्कूटी पर कपल के KISS किए जाने का वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भी सामने आया था. रात 2 बजे चलती स्कूटी पर रोमांस करने वाले कपल का पुलिस ने पता लगा लिया था.
पुलिस ने प्रेमी जोड़े को जमकर फटकार लगाई थी और 8 हजार 800 रुपये का चालान काटा था.