6 24

मंदिर में चढ़ा इतना चढ़ावा! @Aajtak.in

AT SVG latest 1

14 June 2023

Aajtak.in

mandir 3

बिहार के सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कारू बाबा मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे की गिनती हो रही है. गिनती आगामी 15 दिनो तक चलेगी. चार साल बाद चढ़ावे की गिनती की जा रही है. 

5 21

मंदिर परिसर में कुल 6 दान पेटी मौजूद हैं. फिलहाल एक दान पेटी को खोला गया है.

mandir 2

मंदिर और मंदिर की परिसंपत्ति के रखरखाव को लेकर न्यास बोर्ड गठित है. इसके अध्यक्ष प्रसाशनिक अधिकारी एसडीओ हैं.

तैनात दंडाधिकारी रामनाथ प्रसाद का कहना है कि दान पेटियों से 50 लाख से अधिक रुपए निकलने की संभावना है.

मंदिर के महंत बाबा उपेंद्र खिरहर का कहना है साल 2018-2019 के बाद से गिनती नहीं हुई. भक्तों ने दान पेटियों पर भी जल चढ़ा दिया, इसके कारण लाखों रुपए गल गए हैं.

महंत बाबा उपेंद्र खिरहर का कहना है न्यास बोर्ड का गठन है फिर भी मंदिर का रखरखाव ठीक से नहीं चल रहा है.

संत शिरोमणि कारू बाबा का यह मंदिर कोसी के तट पर बसा है. मंदिर की प्रसिद्धी नेपाल तक है. बड़ी संख्या में दोनों देश के श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं.