सारंगपुर के हनुमान मंदिर में
'कलर ब्लास्ट', 5000 किलो
रंगों से खेली होली
By: Aajtak.in
7 March 2023
गुजरात के भावनगर में सारंगपुर हनुमानजी का प्राचीन मंदिर है. यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे और रंगों के त्योहार होली में शामिल हुए.
रंगोत्सव में 10 प्रकार के अलग-अलग रंग हनुमानजी को पहले चढ़ाए गए.
करीब 5000 हजार किलो से भी ज्यादा रंग पहले हनुमानजी को चढ़ाए गए. फिर इनसे होली खेली गई.
इसके बाद हजारों किलो रंगों का ब्लास्ट किया गया, जिससे पूरी जगह रंगों से सराबोर हो गई.
70 से 80 फीट के ऊंचे रंग ब्लास्ट किए गए. पूरा आसमान रंग बिरंगा दिखने लगा.
1 हजार किलो रंग एयर प्रेशर के जरिए आसमान में उड़ाया गया.
सारंगपुर में खास ऑर्गेनिक रंगों के साथ मनाई गई होली. भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा.
होली खेलने के साथ ही करीब 1 हजार किलो चॉकलेट भी प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांटी गई.
ये भी देखें
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम