30 AUG 2024
कई बार आपको बीयर या कोल्ड ड्रिंक को जल्दी ठंडा करना होता है. लेकिन फ्रिजर में रखने के बाद भी आपको लंबा इंतजार करना पड़ता है.
Credit: Meta AI
ऐसे में कई रिपोर्ट्स का कहना है कि अगर कोल्ड ड्रिंक या बीयर की बोतल को कागज के जरिए ठंडा किया जाए तो कूलिंग फास्ट होती है. तो जानते हैं इस ट्रिक के बारे में...
Credit: Meta AI
कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि अगर कोल्ड ड्रिंक या बीयर को पेपर टॉवेल से लपेटकर रखा जाए तो बीयर जल्दी ठंडी होती है.
Credit: Meta AI
इसके लिए आपको सबसे पहले किचन पेपर को गीला करके बोतल के चारों और लपेटना होगा और फ्रिजर में रखना होगा.
Credit: Meta AI
दरअसल, ऐसा करने से गीले पेपर से पानी एवपॉरेट होता है और फिर ये आस-पास के क्षेत्र से गर्मी को ऑब्जर्व करता है और इससे पेपर ठंडा होता है और बोतल जल्दी ठंडी होती है.
Credit: Meta AI
फ्रिजर में बोतल रखने से बोतल नॉर्मल स्पीड से ज्यादा तेज ठंडी होती है. इससे जल्द ही बोतल का टेम्प्रेचर कम होता है.
Credit: Pixabay
हालांकि, इस ट्रिक को लेकर दो राय है. इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स इसके विपरीत भी हैं और इसे सिर्फ मिथ बताया गया है.
Credit: Pixabay
कई लोगों ने अपने एक्सपेरिमेंट से बताया है कि ऐसा करने से कुछ खास फायदा नहीं होता है और टेम्प्रेचर में ज्यादा फर्क नहीं होता है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे सच साबित किया है.
Credit: Pixabay
तो आज आप घर पर इसका एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और पता लग सकते हैं कि कैसे बोतल जल्दी ठंडी होती है.
Credit: Pixabay