annapurna devi goddess idol
aajtak logo

मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Siddharth Rai Photo Credit- रौशन जायसवाल 15 November 2021

100 साल बाद काशी में विराजमान हुईं मां अन्नपूर्णा 

annapurna devi goddess idol in kashi



100 वर्षों से भी ज्यादा समय के बाद माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति एक बार फिर अपने घर लौट आई. 

yogi adityanath annapurna devi

कनाडा से लाई गई माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति को खुद सीएम योगी ने अपने हाथों से प्राण-प्रतिष्ठित किया. 

UP Cm yogi


काशी विश्वनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान और पूजन के साथ माँ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई. 


करीब 100 साल पहले यह मूर्ति कनाडा के मैकेंजी म्यूजियम पहुँच गई थी. 


श्रद्धालुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ माँ का घर वापसी पर स्वागत किया. वाराणसी के तमाम भाजपा जनप्रतिनिधि माँ अन्नपूर्णा के रथ पर सवार होकर सेवा में लगे रहे. 

माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति वाराणसी में दुर्गा मंदिर से होते हुए पालकी में सवार होकर काशी विश्वनाथ धाम पहुंची.


इस अवसर पर काशी के तमाम विद्वतजन, वरिष्ठजन और श्रद्धालुओं के साथ शासन-प्रशासन से भी लोग विश्वनाथ धाम में मौजूद थे. 

yogi adityanath


मूर्ति को काशी विश्वनाथ धाम के ईशान कोण में पुनर्स्थापित किया गया है. 

दिल्ली से काशी पहुंचने के दौरान मां की प्रतिमा अलीगढ़, लखनऊ, अयोध्या, जौनपुर समेत यूपी के 18 जिलों से गुजरी है. 

न्यूज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...