25 July 2024
गुजरात के सुप्रसिद्ध यात्राधाम व शक्तिपीठ पावागढ़ में बारिश के मौसम में प्रकृति की सुंदरता को मानो चार चांद लग जाते हैं. पंचमहल के पावागढ़ में कल हुई बारिश से खूबसूरती निखर गई और मनमोहक दृश्य देखने को मिले.
पावागढ़ पहाड़ी के चारों तरफ झरने शुरू हो गए हैं. यहां बारिश में पावागढ़ पर्वत के ऊपर से गिरते झरने इस सुंदरता व मोहकता और बढ़ाते हैं. ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हो.
पावगढ़ पहाड़ी ने हरियाली की चादर ओढ़ ली है, जिससे वहां का नजारा मनमोहक हो गया है. पहाड़ियों पर झुकते बादलों का दृश्य काफी सुंदर दिखाई पड़ रहा है.
पावगढ़ में छाई इस खूबसूरती को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, क्योंकि यह एक ऐसा धार्मिक स्थल है, जहां प्राकृतिक सुंदरता भी है.