30 July 2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं.
कुल्लू की मनिकर्ण घाटी की पहाड़ियों में बादल फटने से तोष नाले में बाढ़ आ गई, जिसकी वजह से वहां पुल बह गया और साथ में अस्थाई शेड के नीचे बनी दुकानें भी बह गईं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तोष नाले में बाढ़ आने के बाद पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि हर तरफ तबाही मच गई.
बादल फटने की घटना के बाद मौके पर प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के लिए भेजा गया.
प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन नाले के बहाव इतना तेज था कि पुल और दुकाने बह गईं.