9 Feb 2025
By अतुल कुशवाह
कई बार दिल की बात कहने को अल्फाज नहीं सूझते, ऐसे में शेरो-शायरी बेहतर तरीका हो सकता है. आज चॉकलेट डे पर हम लाए हैं खूबसूरत शेर, जिन्हें आप अपने किसी खास भेजकर दिल की बात कह सकते हैं.
Photos: Pexels
तुम मुखातिब भी हो करीब भी हो तुमको देखें कि तुमसे बात करें. (फिराक गोरखपुरी)
फिर उसी बेवफा पे मरते हैं फिर वही जिंदगी हमारी है. (मिर्ज़ा ग़ालिब)
बहुत दिनों से मेरे साथ थी मगर कल शाम मुझे पता चला वो कितनी खूबसूरत है. (बशीर बद्र)
हमको अक्सर ये खयाल आता है उसको देखकर ये सितारा कैसे गलती से जमीं पर रह गया. (इम्तियाज़ ख़ान)
क्या सितम है कि वो जालिम भी है महबूब भी है याद करते न बने और भुलाए न बने. (कलीम आजिज़)
फूल महकेंगे यूं ही चांद यूं ही चमकेगा तेरे होते हुए मंजर को हसीं रहना है. (अशफ़ाक़ हुसैन)
अदा-ओ-नाज ओ करिश्मा जफा-ओ-जौर-ओ-सितम उधर ये सब हैं इधर एक मेरी जां तन्हा. (शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम)
तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से मिठास उसकी अभी तक मेरी जबान में है. (अब्बास दाना)