ppoetry1 8ITG 1739069692926

Chocolate Day Shayari: तेरे होते हुए मंजर को हसीं रहना है...

AT SVG latest 1

9 Feb 2025

By अतुल कुशवाह

Love shayarii 1ITG 1739069901582

कई बार दिल की बात कहने को अल्फाज नहीं सूझते, ऐसे में शेरो-शायरी बेहतर तरीका हो सकता है. आज चॉकलेट डे पर हम लाए हैं खूबसूरत शेर, जिन्हें आप अपने किसी खास भेजकर दिल की बात कह सकते हैं.

Chocolate Day Shayari

Photos: Pexels

Love shayarii 6ITG 1739069932830

तुम मुखातिब भी हो करीब भी हो तुमको देखें कि तुमसे बात करें. (फिराक गोरखपुरी)

Love shayarii 7ITG 1739070017516

फिर उसी बेवफा पे मरते हैं फिर वही जिंदगी हमारी है. (मिर्ज़ा ग़ालिब)

Love shayarii 10ITG 1739070048179

बहुत दिनों से मेरे साथ थी मगर कल शाम मुझे पता चला वो कितनी खूबसूरत है. (बशीर बद्र)

Love shayarii 12ITG 1739070079918

हमको अक्सर ये खयाल आता है उसको देखकर ये सितारा कैसे गलती से जमीं पर रह गया. (इम्तियाज़ ख़ान)

pexels fotios photos 1433353ITG 1739070106761

क्या सितम है कि वो जालिम भी है महबूब भी है याद करते न बने और भुलाए न बने. (कलीम आजिज़)

Poetry 1ITG 1739070132572

फूल महकेंगे यूं ही चांद यूं ही चमकेगा तेरे होते हुए मंजर को हसीं रहना है. (अशफ़ाक़ हुसैन)

Poettry 10ITG 1739070172201

अदा-ओ-नाज ओ करिश्मा जफा-ओ-जौर-ओ-सितम उधर ये सब हैं इधर एक मेरी जां तन्हा. (शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम)

ppoetry1 7ITG 1739070204392

तुम्हारा नाम लिया था कभी मोहब्बत से मिठास उसकी अभी तक मेरी जबान में है. (अब्बास दाना)