''...सुन ले दुश्मन ध्यान से, हमसे ना टकराना...''
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के सैनिकों के साथ झड़प के बाद थल सेना से लेकर वायुसेना तक अलर्ट पर है.
भारतीय वायुसेना अगले 48 घंटों में चीनी सीमा से सटे चार एयरबेस पर बड़ा सैन्याभ्यास करने जा रही है.
इस युद्धाभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे. ये युद्धाभ्यास वायुसेना की पूर्वी कमांड करेगी.
संदेश साफ है कि चीन को इस बार गलवान जैसी हिमाकत करने का कोई मौका नहीं देना है.
थल सेना ने तो आमने-सामने की भिड़ंत में चीनी फौजियों को कड़ा सबक सिखाया, जिसके बाद उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा.
चीन पर भारत के कड़े रुख के बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह की यह फोटो वायरल हो गई.
बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स इन तीनों नेताओं के चेहरे पर दिख रही गंभीर भाव-भंगिमाओं को चीन के खिलाफ कड़े रुख से जोड़कर देख रहे हैं.
तीन नेता संसद हमले की बरसी पर संसद भवन परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई.
सरकार और विपक्ष के नेताओं ने संसद भवन परिसर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने टि्वटर पर लिखा, “हम उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.''
सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालांकि, इस मुद्दे पर देश की संसद में बवाल जारी है. विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के रुख पर सवाल उठा रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram