इंडिपेंडेंट कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब कमाई और शोहरत का बड़ा मौका बन चुका है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का तुलसी गांव भी यूट्यूब के जरिए खासा नाम कमा रहा है.
यह गांव यूट्यूबर्स का हब बन चुका है. गांव के बहुत सारे लोग ऑनलाइन कंटेंट तैयार कर रहे हैं.
गांव के बहुत सारे लोगों के यूट्यूब चैनल हैं. ये लोग एजुकेशनल और एंटरटेनमेंट वीडियोज बनाते हैं.
पार्ट टाइम टीचर रहे जय वर्मा पहले 15 हजार महीने कमाते थे. यूट्यूब से अब वह 35 हजार महीने कमाते हैं.
यूट्यूबर पिंकी साहू का कहना है कि गांववाले बीते डेढ़ साल से ऑनलाइन सक्रिय हैं. उनके 40 यूट्यूब चैनल हैं.
साहू के मुताबिक, उन्होंने यूट्यूब चैनल के जरिए गांव की लड़कियों की भलाई की बहुत सारी जानकारियां दी हैं.