hcmHtnasj5BzGanC
hcmHtnasj5BzGanC
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.14.04 PM
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.14.04 PM
खासकर चेन्नई में इस मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगह सड़कों पर पानी भर गया और घंटों से बिजली गुल है.
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.21.32 PM
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.21.32 PM
सड़कें हों या सबवे या फिर रनवे.. सबकुछ पानी से लबालब हैं.
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.21.45 PM
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.21.45 PM
चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, नागपट्टिनम, कुड्डालोर और तिरुवल्लूर जिलों में भारी बारिश हुई है.
v-5keQP7cU2MnHpJ
v-5keQP7cU2MnHpJ
चेन्नई के ज्यादातर हिस्से इस कारण पानी में डूबे हुए हैं, वहीं निचले इलाकों में भारी बाढ़ आ गई है.
4FtSIltNen1SvY7f
4FtSIltNen1SvY7f
कुछ इलाकों में सड़कों पर ऐसा सैलाब दिखा, जिसमें कारें तक तैरती नजर आ रही हैं.
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.11.48 PM
WhatsApp Video 2023-12-04 at 1.11.48 PM
शहर के कई इलाकों में भी बिजली कटौती और इंटरनेट व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है.
in231204_008j (1)
in231204_008j (1)
ऐसा माना जा रहा है कि आज और कल का दिन तूफान मिचौंग के चलते काफी भारी रहने वाला है, लिहाजा सरकार और प्रशासन अलर्ट है.
WhatsApp Video 2023-12-04 at 11.20.51 AM
WhatsApp Video 2023-12-04 at 11.20.51 AM
आम लोगों को भी सावधान रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
मिचौंग चक्रवात इस समय बंगाल की खाड़ी के ऊपर रौद्र रूप लेता दिख रहा है और तेजी से आंध्र तट की ओर बढ़ रहा है.
इस चक्रवाती तूफान के मंगलवार दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है.