इस खास वजह से डिप्टी कलेक्टर ने दिया इस्तीफा

23 जून 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

एमपी के छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे अपने एक विशेष कदम से चर्चा में आ गई हैं.

DSP रह चुकीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

सरकार को भेजे लेटर में उन्होंने लिखा है ''मैं अपने घर के उद्घाटन (शुभारंभ) में उपस्थित न होने से आहत हूं. आज दिनांक 22 जून 2023 को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं.''

कयास लगाए जा रहे हैं कि निशा एमपी में आगामी विधानसभा इलेक्शन में चुनाव लड़ती नजर आएंगी. 

माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में निशा बांगरे बैतूल की आमला विधानसभा से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने मीडिया के कैमरे पर भी इस बात को स्वीकार किया था.

निशा बांगरे ने विदिशा के सम्राट अशोक प्रौद्योगिकी संस्थान से 2010-2014 में इंजीनियरिंग की थी और प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की.

साल 2016 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा में सफलता पाकर निशा ने डिप्टी एसपी का पद हासिल किया था. 

DSP बनने के बाद साल 2017 में भी निशा बांगरे ने एमपीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और डिप्टी कलेक्टर के लिए चुनी गईं थीं.