चांद की ये फोटो 5 सितंबर 2023 को इसरो ने जारी की है, जिसे एनाग्लिफ़ NavCam स्टीरियो इमेज का उपयोग करके बनाया गया है. इसे 3डी चश्मे से देखेंगे तो लगेगा कि लैंडर के ठीक सामने चांद पर ही हैं. इसरो ने लैंडर के आसपास के डायमेंशन को स्टीरियो और मल्टी-व्यू इमेज के तौर पर जारी किया है. इसी वजह से फोटो में रंगीन रेत जैसी दिख रही है.