21 Aug 2025
नितीन शिंदे
महाराष्ट्र के पुणे जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे भीमा और नीरा घाटियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पंढरपुर में चंद्रभागा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
Photo-ITG
नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे रहने वाले लगभग 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कल रात चंद्रभागा नदी पर बना पुराना पत्थर का पुल पानी में डूब गया.
Photo-ITG
इसके साथ ही प्रसिद्ध भक्त पुंडलिक मंदिर, इस्कॉन का प्रभुपाद घाट और गोपालपुर का विष्णुपद मंदिर भी पूरी तरह से पानी में घिर गए हैं. नदी के सभी घाटों पर भी पानी बह रहा है.
Photo-ITG
पुणे जिले में लगातार बारिश से उजनी बांध 104 प्रतिशत भर चुका है. बता दें कि बारिश का जोर बढ़ने से बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है.
Photo-ITG