महाराष्ट्र में उफान पर चंद्रभागा नदी, पानी में डूबे घर-मंदिर, देखें Drone View

21 Aug 2025

नितीन शिंदे

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे  भीमा और नीरा घाटियों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. पंढरपुर में चंद्रभागा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

Photo-ITG

नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि नदी के किनारे रहने वाले लगभग 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कल रात चंद्रभागा नदी पर बना पुराना पत्थर का पुल पानी में डूब गया.

Photo-ITG

इसके साथ ही प्रसिद्ध भक्त पुंडलिक मंदिर, इस्कॉन का प्रभुपाद घाट और गोपालपुर का विष्णुपद मंदिर भी पूरी तरह से पानी में घिर गए हैं. नदी के सभी घाटों पर भी पानी बह रहा है.

Photo-ITG

​पुणे जिले में लगातार बारिश से उजनी बांध 104 प्रतिशत भर चुका है. बता दें कि बारिश का जोर बढ़ने से बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है.

Photo-ITG