मंडी में फिर दरका पहाड़, चंडीगढ़-मनाली NH बंद, देखें लैंडस्लाइड का Video

14 July 2025

Credit: ITG

हिमाचल प्रदेश के मंडी चार मील के पास एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है.

Credit: ITG

इससे पहले 27 घंटों की मशक्कत के बाद हाईवे को बहाल किया गया था.

Credit: ITG

यहां फिर उसी जगह मलबा गिरा है, जहां पहले लैंडस्लाइड हुई थी.

Credit: ITG

दोबारा से पत्थर गिरने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है. ये हाईवे  बीती रात से बंद है.

Credit: ITG

आज सुबह भी फिर से मलबा गिरना शुरू हो गया. बार-बार पत्थर गिरने की वजह से मलबा हटाने में परेशानियां आ रही हैं.

Credit: ITG