CDS रावत ने किया लद्दाख का दौरा किया

CDS रावत ने किया लद्दाख का दौरा, तैयारियों की समीक्षा की.

दो दिवसीय दौरे के दौरान जनरल रावत पूर्वी लद्दाख के ऐसे दुर्गम इलाकों में पहुंचे.

Image Credit- ANI

CDS रावत पूर्वी लद्दाख के ऐसे इलाकों में पहुंचे जो सुपर हाई अल्टीचूड एरिया की श्रेणी में आते हैं.

Image Credit- ANI

पिछले आठ महीने से जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन के हजारों सैनिक ऊंचे पहाड़ों पर तैनात हैं.

Image Credit

भारतीय सेना ने करीब 50,000 सैनिकों की तैनाती की है.

Image Credit- ANI

चीन ने एलएसी से करीब लगभग 10 हजार सैनिकों को हटाए हैं.

Image Credit- ANI