दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार सड़क पर बने गड्ढे की वजह से हवा में उड़ जाती है.
वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं कि कैसे कार हवा में हिचकोले खाते हुए फिर सड़क पर आती है.
बता दें इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं.
एक्सप्रेस वे पर राजस्थान के अलवर और दौसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं क्योंकि यहां सड़क पर कई गड्ढे हो चुके हैं.
इस दौरान अलवर के शीतल टोल प्लाजा से 131.1 किमी के बॉर्डर के पास एक्सप्रेस- वे पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया.
राजगढ़ से अलवर जाते समय अलवर से 36 किलोमीटर पहले सड़क ये सड़क टूटी हुई है.