कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य (CWC) और विधायक हरीश चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले 24 घंटे से वायरल हुआ है.
इस वीडियो को लेकर लोगों का दावा है कि राजस्थान के बायतू से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को ऊंट लेकर भाग गया.
करीब 4-5 किमी तक ऊंट का पीछा कर उन्हें ऊंट से उतारा गया, तक जाकर उनकी जान में जान आई.
लेकिन ‘आज तक’ से बातचीत में हरीश चौधरी ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके विरोधी खेमे के लोग एक वीडियो वायरल कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
उन्होंने बताया कि कुछ लोग वीडियो को क्रॉप करके गलत और आधारहीन तरीके से झूठा दावा कर रहे हैं.
दरअसल, एक दिन पहले ही हरीश चौधरी बायतु विधानसभा क्षेत्र के बायतु पणजी, चौखला, लापला और चीबी के दौरे पर थे.
हरीश चौधरी का कहना है कि चीबी गांव में पहुंचने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी से पुष्पवर्षा और ऊंट पर बिठाकर उनका स्वागत किया.
उन्होंने बताया कि ऊंट से उतरने के लिए पहले उसे डामर सड़क से मिट्टी में उतारना पड़ता है और फिर ऊंट को नीचे बैठाकर उतरना पड़ता है. ऐसा ही ऊंट मालिक ने भी किया.