इस कारोबारी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी सुपरकार!
सुपरकार खरीदना हर कार प्रेमी का सपना होता है, लेकिन यह एक बेहद महंगा शौक है.
इस कारोबारी का नाम है नसीर खान. नसीर ने 12 करोड़ रुपये की कार खरीदी है.
नसीर ने जो कार खरीदी है, उसका नाम है मैकलॉरेन 765 LT स्पाइटर.
दावा है कि यह भारत में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे महंगी कार है.
नसीर ने जैसे ही अपनी नई कार का वीडियो शेयर किया, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
नसीर के पास रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज, फरारी, मस्टैंग, लैम्बॉर्गिनी जैसी कई दूसरी महंगी गाड़ियां भी हैं.
नसीर के सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करें तो पता चलता है कि उन्हें गाड़ियाें का बेहद शौक है.