बाढ़-बारिश में टापू बना अस्पताल, डूबीं एंबुलेंस, देखें राजस्थान के बूंदी का Video

22 Aug 2025

Photo/Video: ITG

राजस्थान के बूंदी में बारिश से हाल-बेहाल है. यहां हालात इतने बिगड़ गए हैं कि बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Photo/Video: ITG

बूंदी जिले के कापरेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इतना पानी भर गया है, अस्पताल मानो कोई टापू हो. 

Photo/Video: ITG

यहां पानी ने अपना कब्जा जमा लिया है. आने-जाने वाले रास्तों में पानी ही पानी है. 

Photo/Video: ITG

पानी की निकासी नहीं होने के चलते लोगों के मकान में भी पानी भर गया है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

Photo/Video: ITG

लोगों का कहना है कि बारिश होते ही पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव हो जाता है.

Photo/Video: ITG