बुलेट ट्रेन पर आया नया अपडेट, तस्वीरों में देखें कहां तक पहुंचा काम
By Aajtak.in
18 April,2023
भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है और आगे बढ़ा रहा है.
रेल मंत्रालय अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम को लेकर अपेडट देता रहता है. इससे पहले फरवरी में भी काम की जानकारी दी गई थी.
इसी कड़ी में एक बार फिर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी दी और कुछ फोटो साझा किए.
बुलेट ट्रेन परियोजना रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2023 तक बुलेट ट्रेन का काम 30.15% तक पूरा हो गया है.
गुजरात में 35.23 प्रतिशत काम हो गया है. जबकि सिविल वर्क की बात करें तो ये 56.34% तक हो गया है. वहीं, महाराष्ट्र में 19.65% काम हो गया है.
बता दें कि ये ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी और अहमदाबाद से मुंबई का सफर 2 घंटे 7 मिनट में पूरा हो जाएगा.
अभी इन दो शहरों के बीच बस से सफर करने पर 9 घंटे और ट्रेन से 6 घंटे का समय लगता है.
सरकार की मानें तो बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. सरकार की योजना है कि अगस्त 2026 में देश की पहली बुलेट ट्रेन चल जाए.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट