नदी के तेज बहाव में बह गया मदमहेश्वर धाम जाने वाला पुल, 50 तीर्थयात्री फंसे

26 July 2024

विश्व प्रसिद्ध द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम की यात्रा भारी बारिश और भूस्खलन के कारण थम गई है.

मदमहेश्वर धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर मोरखंडा नदी में बना अस्थाई लकड़ी का पुल नदी के तेज बहाव में बह गया है.

जिस कारण मदमहेश्वर धाम पर लगभग पचास तीर्थ यात्री और स्थानीय व्यापारी फंसे हुए हैं.

मौसम साफ होने और नदी का जल स्तर कम होने पर नदी में आवाजाही शुरू करवाने के प्रयास किये जाएंगे.

बता दें कि पिछले साल भी यहां पर स्थाई पुल नदी में बह गया था, जिसके बाद लगभग 500 यात्रियां का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर के माध्यम से किया गया था.

फिर यहां पर आवाजाही के लिए अस्थाई लकड़ी का पुल बनाया गया था, लेकिन कल रात हुई बारिश से यह पुल भी बह गया.

फिलहाल मदमहेश्वर धाम की यात्रा थम गई है. अब मौसम साफ होने और नदी का जल स्तर कम होने पर ही आवाजाही शुरू करवाई जायेगी.