सुहागरात पर दुल्हन ने बनाया ऐसा हलुआ, खाकर सभी को आ गई नींद
By Aajtak.in
20 February, 2023
लुटेरी दुल्हन
मुजफ्फरनगर में नई नवेली दुल्हन सुहागरात से पहले घर में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई.
इस बारे में ससुराल के लोगों को तब पता चला कि जब वो अगले दिन सोकर उठे और घर का सामान फैला हुआ पाया.
नीरज कुमार का विवाह हरिद्वार निवासी संजय और अमित ने रेखा से 24 जनवरी को कराया था.
नीरज रेखा को लेकर गांव आया, दुल्हन ने रस्म बताकर घर में हलवा बनाया और सभी को खिला दिया.
लुटेरी दुल्हन ने पहले घर वालों को सुला दिया. इसके बाद दो लाख रुपयों की ज्वेलरी लेकर फरार हो गई.
जब दूल्हे के परिजनों ने शादी कराने वालों से संपर्क किया तो उन्होंने सामान वापस कराने का वादा किया.
जब सामान नहीं लौठाया गया तो नीरज ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन रेखा पर केस दर्ज किया.
पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के घर छापा मारा तो वहां कुछ नहीं मिला, बताया जा रहा है सब फ्रॉड था.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल