शादी के चंद घंटे बाद, दुल्हन आशिक के साथ फरार
By Aajtak.in
17 February, 2023
बहाना बनाकर भागी दुल्हन
फिरोजाबाद में एक दुल्हन शादी के चंद घंटों बाद ही अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई.
घटना बमरौली की है जहां बुधवार की शाम बारात आई थी और पूरी रस्मों के साथ शादी हुई थी.
विदाई के बाद रास्ते में नगला भाऊ के पास दुल्हन ने कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई है.
दुल्हन कार से निकलकर बाहर खड़ी हो गई, तभी एक युवक बाइक से वहां पहुंचा.
दुल्हन युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई जिसे देखकर दूल्हा हैरान रह गया.
प्रेमी के साथ दुल्हन को भागता देखकर दूल्हा चीखा, और लोग उस बाइक का पीछा करने लगे.
खुद को फंसता हुआ देखकर युवक दुल्हन को बीच रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम