दुल्हन ने लौटाई बारात, अगले दिन प्रेमी ने डाली जयमाला
By Aajtak.in
February, 10, 2023
प्रयागराज में बैंड बाजे के साथ बारात पहुंची. द्वारचार और जयमाला की रस्म भी हो गई. बाराती और घराती शादी की खुशियां मना रहे थे.
फेरों के लिए दुल्हन को मंडप के नीचे लाया गया. तभी उसने शादी से इंकार कर दिया. यह सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया.
माता-पिता ने बेटी को खूब समझाया. इज्जत का हवाला भी दिया. लेकिन दुल्हन शादी ना करने की जिद पर अड़ी रही.
credit- pixabay
दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच विवाद होने लगा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझौता कराया और बारात वापस लौट गई.
कहानी में ट्विस्ट अगली सुबह आया. जब दुल्हन का प्रेमी वहां पहुंचा और उसके गले में वरमाला डालकर अपने साथ ले गया.
वहीं, पुलिस का कहना है कि शादी वाले दिन दुल्हन और दूल्हे पक्ष में समझौता कर दिया था. अगले दिन दुल्हन अपने प्रेमी के साथ विदा हो गई.
ये भी देखें
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली से ज्यादा गर्म अहमदाबाद, जानें कल कैसा रहेगा देशभर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 29 Apr 2025