17 Dec 2022 By. Aajtak.in

चीनी फौजियों के लिए काल है ये भारतीय 'ब्रह्मास्त्र कोर'

भारतीय सेना के पास एक ऐसी टीम है जो पहाड़ों पर युद्ध के लिए ही प्रशिक्षित हुई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये चीनियों को चींटी की तरह मसल सकते हैं. ये भारतीय फौज के Mountain Warriors हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये जवान माउंटेन स्ट्राइक कोर का हिस्सा हैं. इसे 17वीं कोर भी कहते हैं. प्यार से फौजी इसे 'ब्रह्मास्त्र कोर' भी बुलाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

माउंटेन स्ट्राइक कोर के जवान क्लोज-क्वार्टर कॉम्बैट, कोल्ड वेदर वॉरफेयर, कंबाइंड आर्म्स, घुसपैठ रोधी अभियान में दक्ष हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये जवान आतंकवाद रोधी अभियान, फॉर्वर्ड ऑब्जरवर, जंगल वॉरफेयर, माउंटेन वॉरफेयर, हमला, रेड, जासूसी में भी प्रशिक्षित हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

यह 2013 से लगातार सक्रिय है. माउंटेन स्ट्राइक कोर का मुख्यालय पश्चिम बंगाल के पन्नागढ़ में है. यह पूर्वी कमांड के अंदर आता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

माउंटेन कोर का मुख्य काम है अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश में चीनियों से सीमा की सुरक्षा. इसकी ताकत लगातार बढ़ाई जा रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये अपने शरीर को माइनस तापमान के हिसाब से ढालते हैं. इनकी कमांडो जैसी ट्रेनिंग होती है. ये एक तेंदुए की तरह हमला करने वाले ताकतवर शिकारी हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सेना हर सला 100 अधिकारी और 400 नॉन-कमीशन्ड ऑफिसर्स और जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर्स को हाई-एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल में ट्रेनिंग के लिए भेजती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

ये स्नो कैमोफ्लॉज पहनते हैं. ताकि बर्फ में दिखाई न पड़ें.  हाई-एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल में ट्रेनिंग करने वालों को सियाचिन ग्लेशियर के पास सीमा पर तैनात किया जाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram