दुनिया का सबसे अनोखा पेड़, 24 घंटे सुरक्षा करते हैं कमांडो
By Aajtak.in
March 25, 2023
मध्य प्रदेश के रायसेन में सांची स्तूप के
पास एक बेहद ही अनोखा पेड़ है.
इस पेड़ को बोधि वृक्ष कहा जाता है जो
दिन रात सुरक्षा घेरे में रहता है.
अब यह पेड़ एक बीमारी की गिरफ्त में आ गया है जिससे ये मुरझा रहा है.
इस वीआईपी पेड़ के पत्तों को लीफ कैटर पिलर नाम का कीट खा रहा है.
कीट की वजह से पेड़ के पत्ते सूखने लगे हैं. यह बोधि वृक्ष के लिए खतरनाक है.
2012 में महिंद्रा राजपक्षे और शिवराज सिंह की मौजूदगी में लगाया गया था पेड़
श्रीलंका से टहनी ला कर सांची स्तूप में लगाया गया था पेड़ जो अब सूख रहा है.
बोधि वृक्ष की सुरक्षा, तमाम व्यवस्था पर अब तक 64 लाख रु खर्च हो चुके हैं.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos