डंप साइट को पार्क बनाने की पहल, सफाई अभियान पर निकलीं बांसुरी स्वराज, Video

10 August 2024

Credit: ANI

दिल्ली में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज आज, शनिवार को स्वच्छता अभियान पर निकलीं.

Credit: ANI

कई बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बांसुरी डंप साइट को साफ करती नजर आई.

Credit: ANI

ये इलाका चिराग दिल्ली गांव और शेख सराय के बीच में छोटी पुलिया के पास का है, जो एक डंप साइट में तब्दील हो चुका है.

Credit: ANI

बांसुरी स्वराज ने डंप साइट को पार्क बनाने की पहल शुरू की है. बांसुरी ने कहा, आज हमने यहां सफाई अभियान चलाया और पौधे लगाए हैं.

Credit: ANI

"मेरा प्रयास है कि इस जगह को एक बेहद खूबसूरत पार्क में बदल दिया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को अधिक सुविधाएं मिल सकें."

Credit: ANI