रेगिस्तान की सड़कें बनीं समंदर! बह गए घर-मकान, देखें वीडियो

18 June 2023

By: Aajtak.in

गुजरात के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान के कई इलाकों में कहर मचा रहा है.

यहां के बाड़मेर जिले में भारी बारिश और तेज हवाओं ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने से 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया है.  

पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के गांवों में सैकड़ों कच्चे घर ढह गए हैं. कई इलाकों में 5 से 7 फीट पानी घरों में घुस गया है.  

राज्य में NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

मौसम विभाग ने यहां अगले 12 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही में 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर और सिरोही में 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

पाली और जोधपुर के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया गया है.  

 जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर, उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक,  बूंदी और कोटा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.