उत्तर भारत के राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड का एहसास लोगों को परेशान कर रहा है.
कड़ाके की ठंड के साथ कई राज्यों में धुंध और कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
वैसे तो कोहरे और धुंध के चलते लोगों को तमाम परेशानियां होती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर धुंध की सफेद चादर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
ssstwittercom_1704974628534
ssstwittercom_1704974628534
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बिलासपुर स्थित माता नैना देवी दरबार से बनाया गया है.
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित माता नैना देवी के दरबार से पंजाब के ऊपर बादलों की चादर सी नजर आ रही है.