bikaner railway station 1

राजस्थानी कल्चर की झलक, हाईटेक सुविधाएं, फोटोज में देखें कैसा दिखेगा बीकानेर रेलवे स्टेशन

AT SVG latest 1

08 July 2023

By: Aajtak.in

bikaner railway station 4

देश के कई रेलवे स्टेशन का पुर्नर्विकास करके उनको हाइटेक बनाया जा रहा है.

 Bikaner Railway Station Model

bikaner railway station 2

इसी बीच अब राजस्थान के बीकानेर रेलवे स्टेशन की तस्वीर जल्द बदलने वाली है.

bikaner railway station 3

पुर्नर्विकास के बाद बीकानेर रेलवे स्टेशन कैसे होगा इसके मॉडल की तस्वीरें सामने आई हैं.

bikaner railway station 1

तस्वीरों में रेलवे स्टेशन काफी सुदर और भव्य नजर आ रहा है. यह प्रोजेक्ट लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा.

bikaner railway station 1

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की कई सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. साथ ही शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट का निर्माण भी किया जाएगा.

bikaner railway station 4

बीकानेर रेलवे स्टेशन की मौजूदा संरचना की विरासत के संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए फर्श और छत के साथ सभी प्लेटफार्मों का नवीनीकरण किया जाएगा और इसे हाई-टेक रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा.