'सजनी बड़ा प्यारा रूप है तेरा...' वर्दी में Reel बनाती 'महिला कॉन्सटेबल' वायरल

15 October 2024 

credit: x@Sanjeev47429593

सोशल मीडिया पर इन दिनों कथित रूप से एक महिला पुलिस कॉन्सटेबल की रील वायरल हो रही है.

वह इसमें पुलिस की वर्दी में रोमांटिक गाने पर मिरर सेल्फी वीडियो बना रही है.

वीडियो में गाना बज रहा है - सजनी बड़ा प्यारा ये रूप है तेरा...

कथित तौर पर ये महिला बिहार पुलिस की कर्मचारी है.

ऐसे में महिला कॉन्सटेबल का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है.हालांकि ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.

मामले में जांच या किसी कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है.