बिहार पुलिस ने लोगों को दिया 'नसीहत का गुलाब', जाने क्या है मामला

By : मनोज कुमार सिंह

9 September 2023

बिहार के सासाराम में परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर गांधीवादी स्टाइल अपनाया. लोगों को गुलाब का फूल और कॉपी-कलम देकर गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया.

इस दौरान रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, आरटीओ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

दरअसल, शनिवार को परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चलाते हुए जिसने हेलमेट नहीं पहना था, उसे रोककर गुलाब का फूल दिया गया.

पुलिस ने लोगों से कहा कि हेलमेट आपको सुरक्षा देता है, इसे अवश्य पहनें. आज आपको गुलाब दे रहे हैं, क्योंकि जिंदगी आपकी अनमोल है.

शनिवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. 

इस दौरान जिसने भी हेलमेट नहीं पहना था, उसने शर्मिंदगी महसूस की. साथ ही वादा किया कि आगे से हेलमेट पहनकर ही घर से निकलेंगे.

वैसे तो चेकिंग अभियान के दौरान गाड़ी चालकों को डांट-फटकार और फाइन का सामना करना पड़ता है. मगर, सासाराम में पहली बार फूल देकर चेकिंग अभियान देखने को मिला.