बह गई सड़क, रह गया पुल... देखें बारिश से बेहाल बिहार का हाल

17 July 2025

Credit: ITG

हर साल की तरह इस बार भी बारिश ने बिहार का हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है. जमुई में बारिश के बाद सड़कें डूब गई और वाहन खऱाब हो गए.

Credit: ITG

जमुई के चकाई में तेज बारिश के बाद स्थतियां बिगड़ गईं. सड़क पानी-पानी हो गई, एक स्कूल वैन उसमें फंस गई. जिसके बाद बच्चों को नीचे उतारा गया और सभी बच्चों ने मिलकर गाड़ी को धक्का लगाया.

जमुई में फंसी स्कूल वैन

Credit: ITG

बिहार के नवादा में भी बारिश की वजह से स़ड़क बह गई और पुल रह गया. ये पुल कई पथखुरी नदी पर बना है. इसके दोनों तरफ सड़क अब नहीं बची है.

 नवादा में बह गई सड़क

Credit: ITG

बारिश की वजह से पथखुरी नदी में उफान आ गया और सड़क बह गई. ये सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी.

पथखुरी नदी में उफान

Credit: ITG

नवादा में ही नारदीगंज को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला पुल जमींदोज हो गया है. सिस्मा इलाके में धनारजय नदी के ऊपर बना पुल धंस गया है, जिसके बाद से पुल पर 10 फीट तक गहरा गड्ढा हो गया है.

सिस्मा इलाके में पुल जमींदोज

Credit: ITG

ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त स्थान को ईंट रखकर अस्थायी रूप से चिह्नित किया है ताकि राहगीर सतर्क रहें.

सिस्मा इलाके में पुल जमींदोज

Credit: ITG