बिहार में अभी नहीं थमा सैलाब का सितम, 16 जिले पूरी तरह जलमग्न, देखें ग्राउंड हाल

03 Oct 2024

बिहार में सैलाब का सितम जारी है. यहां के 16 जिले पूरी तरह जलमग्न हैं, 10 नदियां उफान पर हैं.

बिहार में बाढ़ से हाहाकार की सबसे बड़ी वजह नेपाल में 70 घंटे तक हुई बारिश मानी जा रही है, जिसके बाद कोसी और वाल्मीकि नगर बैराज से पानी छोड़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं.

अब कोसी क्रोधित नजर आ रही है तो गंडक भी गुस्से में दिख रही है. कमला और बागमती नदियों का भी रौद्र रूप दिख रहा है.

 मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने पहुंचे एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जिसके बाद खाने के सामान को उठाने की होड़ मच गई.

बाढ़ ने लोगों के घर उजाड़ दिए, सड़कों पर नदियां बह रहीं हैं और जहां गाड़ियां चलती थीं, वहां अब नाव ही सहारा है.

दरअसल, एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लोगों को खाने के पैकेट, पीने का पानी और दवाई बांटने पहुंचा था लेकिन इसी दौरान हेलिकॉप्टर पानी में गिर गया.

पहले से बाढ़ से जूझ रहे लोगों ने हेलिकॉप्टर में खाने पीने का सामान देखा तो लोगों में सामान निकालने की होड़ सी लग गई.