स्कूल में लबालब पानी, घर डूबे, बाढ़ में पानी-पानी हुआ बिहार का ये जिला

16 August 2024

बिहार का नवगछिया जिला इन दिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहा है. कोसी नदी में तूफान के साथ-साथ गंगा नदी में भी बढ़ते जल स्तर के कारण नवगछिया जिले के कई प्रखंड जलमग्न हो चुके हैं.

आज तक की टीम ने मदरौनी और रंगरा प्रखंड के कई गांव का दौरा किया, जो पूरी तरह जलमग्न हैं.

मदरौनी प्रखंड के हालत ऐसे हैं कि कई गांव में नाव चल रही है. गांव के कई घरों और स्कूलों में पानी भर चुका है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में पिछले 10 दिनों से कोसी नदी का पानी फैलता जा रहा है, जिसकी वजह से हर साल की तरह इस साल भी हजारों की आबादी प्रभावित है.

दूसरी तरफ रंगरा प्रखंड के भी कई गांव जलमग्न है. यहां कोसी का पानी गांव के साथ-साथ सड़क पर भी फैल गया है और पूरे इलाके में कमर से ऊपर पानी भरा हुआ है. लोग मजबूरी में इसी हालत में रहने और आने-जाने के लिए मजबूर हैं.

ग्रामीणों की नाराजगी प्रशासन को लेकर भी साफ तौर पर नजर आ रही है,उनका कहना है कि किसी प्रकार की प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है.