12 Aug 2025
Video: ITG
बिहार में नदियां उफान पर हैं. पानी के रौद्र रूप से खेत भी झील में तब्दील हो गए हैं. हर तरफ बाढ़ का मंजर है.
Video: ITG
स्कूल, अस्पताल, घर सब पानी में समा गए हैं. नदियों का पानी लोगों के लिए काल बन गया है.
Video: ITG
गांव के गांव पानी में डूब गए हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि लोग कैसे जद्दोजहद कर रहे हैं.
Video: ITG
भागलपुर, कटिहार, बगहा, मधेपुरा, खगड़िया, नवगछिया, दानापुर, मुंगेर, मनेर, बेगूसराय समेत बिहार के शहर-शहर पानी में डूबे हुए हैं.
Video: ITG
बिहार में बाढ़ की विनाशलीला में गांव के गांव टापू बने हैं. खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं. घर उजड़ गए हैं. लाखों ज़िंदगियां पानी में फंसी हैं.
Video: ITG
बिहार के नवगछिया में कोसी और गंगा नदी के तांडव से कई प्रखंड जलमग्न हो चुके हैं. हर तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है.
Video: ITG
गंगा की धारा में कटिहार का भी बहुत बुरा हाल है. हर तरफ नदी का पानी है. लोग किसी तरह पानी में चलकर अपने नए आशियाने को तलाश रहे हैं.
Photo-PTI
पटना के दानापुर की सात पंचायते बाढ़ की चपेट में हैं.बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के चारे का भीषण संकट हो गया है.फसल भी बर्बाद हो चुकी हैं.
Photo-PTI
बिहार के खगड़िया में भी बाढ़ धीरे-धीरे विकराल रूप ले रही है. जिले में 18 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं.
Video: ITG