फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार, फिनलैंड से आकर की शादी
By Aajtak.in
February 10, 2023
बिहार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले की दोस्ती फेसबुक पर फिनलैंड की लड़की से हो गई.
दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला किया. फिनलैंड की जूलिया बिहार पहुंची.
फिनलैंड की जूलिया और कटिहार के प्रणव ने पूर्णिया जिले के मंदिर में शादी कर ली.
फिनलैंड की जूलिया और बिहार के प्रणव की शादी में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए.
जूलिया के साथ उसकी बहन और बहनोई के साथ कुछ दोस्त भी फिन
लैंड से आए हुए थे, जो यहां बेहद खुश दिखे.
शादी में विदेशी दुल्हन जूलिया की बहन और दोस्तों ने बॉलीवड गानों पर जमकर ठुमके लगाए.
दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. कटिहार में रिसेप्शन हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे. सभी ने बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाए.
शादी के बाद दुल्हन जूलिया अपने साथ दूल्हा प्रणव को लेकर फिनलैंड चली गई. कटिहार में वैलेंटाइन वीक में हुई यह शादी चर्चा में है.
ये भी देखें
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल