फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्यार, फिनलैंड से आकर की शादी
By Aajtak.in
February 10, 2023
बिहार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाले की दोस्ती फेसबुक पर फिनलैंड की लड़की से हो गई.
दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी का फैसला किया. फिनलैंड की जूलिया बिहार पहुंची.
फिनलैंड की जूलिया और कटिहार के प्रणव ने पूर्णिया जिले के मंदिर में शादी कर ली.
फिनलैंड की जूलिया और बिहार के प्रणव की शादी में दोनों परिवारों के लोग शामिल हुए.
जूलिया के साथ उसकी बहन और बहनोई के साथ कुछ दोस्त भी फिन
लैंड से आए हुए थे, जो यहां बेहद खुश दिखे.
शादी में विदेशी दुल्हन जूलिया की बहन और दोस्तों ने बॉलीवड गानों पर जमकर ठुमके लगाए.
दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई. कटिहार में रिसेप्शन हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे. सभी ने बॉलीवुड गानों पर ठुमके लगाए.
शादी के बाद दुल्हन जूलिया अपने साथ दूल्हा प्रणव को लेकर फिनलैंड चली गई. कटिहार में वैलेंटाइन वीक में हुई यह शादी चर्चा में है.
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम