29 June 2024
बिहार में पुल गिरने की घटनाओं ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. 18 जून से 28 जून तक हर दूसरे दिन बिहार में एक पुल गिर रहा है.
जो सबसे ताजा पुल गिरने की घटना है वो मधुबनी से है.
मधुबनी के झंझारपुर में 77 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन था, जो शुक्रवार को ढह गया.
बता दें कि 18 जून को अररिया में पुल गिरा था.
22 जून को सिवान में को पुल गिरा था.
फिर 23 जून को मोतिहारी में पुल गिरा था.
27 जून को किशनगंज में पुल गिरा था.
और अब 28 जून मधुबनी में पुल गिरा है.