बिहार में हर दूसरे दिन ढह रहे ब्रिज! मधुबनी में गिरा पांचवां पुल, देखें Video

29 June 2024

बिहार में पुल गिरने की घटनाओं ने नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं. 18 जून से 28 जून तक हर दूसरे दिन बिहार में एक पुल गिर रहा है.

Bihar Bridge Collapse

जो सबसे ताजा पुल गिरने की घटना है वो मधुबनी से है.

Bihar Bridge Collapse

मधुबनी के झंझारपुर में 77 मीटर लंबा पुल निर्माणाधीन था, जो शुक्रवार को ढह गया.

Bihar Bridge Collapse

बता दें कि 18 जून को अररिया में पुल गिरा था.

Araria Bridge Collapse

22 जून को सिवान में को पुल गिरा था.

Siwan Bridge Collapse

फिर 23 जून को मोतिहारी में पुल गिरा था.

Motihari Bridge Collapse

27 जून को किशनगंज में पुल गिरा था.

Kishanganj Bridge Collapse

और अब 28 जून मधुबनी में पुल गिरा है.

Madhubani Bridge Collapse