पहले '2 लाख में IPS'बना, अब कार में रील बनाकर चर्चा में मिथलेश मांझी

8 oct 2024

Credit: x@Ashutos59663780

बीते दिनों बिहार में 2 लाख रुपये देकर फर्जी IPS बने मिथलेश मांझी ने खूब चर्चा बटोरी.

नकली वर्दी में बने मिथिलेश मांझी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके बाद वह पकड़ा गया

मामले के खुलासे के बाद मिथलेश सोशल मीडिया पर अलग-अलग लड़कियों के साथ काफी रील्स शेयर कर रहा है.

ताजा वीडियो में वह एक कार में'राइफल की नोक पर...' गाने पर रील बना रहा है.उसके साथ एक लड़की भी है.

हर बार की तरह इस बार भी मिथलेश का वीडियो चर्चा में है.

मिथिलेश ने पुलिस को बताया था कि उससे किसी मनोज दो लाख रुपये में वर्दी दी थी और कहा था आज से तुम IPS हो.

नकली वर्दी में घूमने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.तब नाबालिग होने की वजह से उसे थाने से ही छोड़ दिया गया.