दो लाख वाला 'IPS' मिथिलेश अब Youtube से खूब छाप रहा पैसे, इतनी है कमाई

बिहार में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस बना मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

मिथिलेश मांझी फर्जी आईपीएस के तौर पर मिली प्रसिद्धि को अब खूब भुना रहा है.

मिथिलेश मांझी अब सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए पैसा भी जमकर कमा रहा है.

मिथिलेश मांझी ने यूट्यूब पर वायरल आईपीएस मिथिलेश के नाम से यूट्यूब चैनल बना रखा है.

मिथिलेश मांझी के यूट्यूब चैनल पर 26 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उसके व्लॉग वीडियो पर एक मिलियन व्यूज तक आ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूब हर दो हजार व्यूज पर औसतन 85 रुपये देता है. इस लिहाज से अगर देखें तो मिथिलेश की अच्छी खासी कमाई हो रही है.

उसके अगर एक वीडियो की इनकम देखी जाए तो वो 40 से 45 हजार रुपये आसानी से कमा रहा है.