jukykkkl

10 करोड़ का मालिक निकला स्टोर कीपर, सैलरी थी ₹45000

09 Aug 2023

AT SVG latest 1
jtjkkki

MP में लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापा मारा. 

cash 11

हैरानी की बात ये रही कि रिटायर्ड स्टोर कीपर 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक निकला.

kothi 11

लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि अशफाक अली निवासी लटेरी जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ था.

kothi 22

तब उसकी तनख्वाह करीब 45 हजार रुपए थी लेकिन छापे के दौरान जो सम्पत्तियां, कैश और गहने मिले हैं वो उसकी आय के मुकाबले कई सौ गुना ज्यादा हैं. 

yrhyjukikik

रेड के दौरान घर से करीब 46 लाख रुपये के गहने और सोना-चांदी के साथ करीब 20 लाख रुपये कैश भी मिला है. कैश घर के अंदर एक बैग में था जिसे गिनने के लिए मशीन भी लानी पड़ी.

kothi 44

भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित मकान पर जब छापा मारा तो मकान का आलीशान इंटीरियर देख कर लोकायुक्त टीम भी दंग रह गई.

kothi 33

यहां मॉड्यूलर किचन, लाखों रुपये की कीमत का झूमर, फ्रिज और टीवी के अलावा महंगे सोफे और शोकेस भी था.