भारत मंडपम का आप भी करना चाहते हैं दीदार तो ध्यान दें

Input -Anamika Gaur

11 September 2023

G-20 शिखर सम्मेलन में प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम ने जमकर सुर्खियां बटोरी.

इसे शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों के लिए बनाया गया था. 

देश ही नहीं विदेश में भी सभी ने भारत मंडपम की खूबसूरती देखी. 

इसके बाद अब हर कोई भारत मंडपम को नजदीक से देखना चाहता है.

दिल्ली और आसपास के लोग भारत मंडपम के सामने आ पहुंचे. हालांकि, अभी आम नागरिकों को इसके अंदर जाने की इजाजत नहीं है. 

इसीलिए भारत मंडपम के बाहर भीड़ लग गई. मंडपम को देखने आए लोग बाहर से ही सेल्फी लेने लगे. 

मंडपम के बाहर बने वॉटरफॉल, स्टैच्यू और खूबसूरत पेड़ों के साथ लोगों ने तस्वीरें ली. लोगों को अभी अंदर से इसका दीदार करने के लिए इंतजार करना होगा.