बिहार में भाभी ने
ननद से रचाई शादी
By Aajtak.in
18 February, 2023
भाभी ने ननद से की शादी
बिहार के समस्तीपुर में भाभी को अपनी ननद से
प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली.
घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहरा गांव की है. शादी
के बाद ननद-भाभी पति-पत्नी की तरह रहने लगे.
भाभी का नाम सुकला है जबकि ननद का
नाम सोनी है, महिला दो बच्चों की मां भी है.
भाभी ने ननद के परिजनों पर उसकी पत्नी
सोनी को अगवा कर लेने का आरोप लगाया.
शिकायत लेकर भाभी थाने पहुंच गई. उसकी
बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
सुकला ने कहा कि वो अपनी ननद सोनी से बेहद
प्यार करती हैं और उसके बिना नहीं रह सकती हैं.
सुकला के पति प्रमोद ने कहा कि
वो पत्नी के फैसले के साथ हैं.
ये भी देखें
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम
दिल्ली का AQI बेहतर, मुंबई की हवा 'खराब', जानें अपने शहर का हाल
पटना में बारिश, लखनऊ में छाए रहेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम