नारंगी लहंगा, चेहरे पर मुस्कान...5 साल पहले जब निकिता के घर आई थी अतुल की बारात, फोटो

13 dec 2024

Credit:  Aajtak file photo

बेंगलुरू में 34 साल के AI इंजीनियर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने देश को हिला कर रखा दिया है.

अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों के टॉर्चर की पूरी व्यथा कही है.

इस बीच 2019 में अतुल और निकिता सिंघानिया की शादी की एक तस्वीर वायरल है.

इसमें निकिता शादी के नारंगी लहंगे में अपने पूरे परिवार के साथ खड़ी है. निकिता के चेहरे पर मुस्कान है.

एक अन्य तस्वीर किसी दूसरे कार्यक्रम की है. इसमें भी वह अपने पूरे परिवार के साथ है.

इसके अलावा तीसरी तस्वीर दोनों की शादी के बाद की है जिसमें रिश्ता खुशहाल मालूम पड़ रहा है.

मामले में अब पुलिस एक्शन मोड में है और अतुल की पत्नी और सास से पूछताछ की तैयारी है.